भारत में लश्कर के 21 आतंकी घुसे, कई शहरों में हाई अलर्ट जारी
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों के अनुसार भारत में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के २० से २१ आतंकवादी घुस चुके हैं। ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में घुसे हैं जो मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल, होटल, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान में मौजूद हैं, जिसके बाद इन शहरों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की सभी ईकाइयों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस सूचना के बाद एडवाइजरी भी जारी की गई है।