‘भारत वापस आना चाहता है दाऊद, केंद्र सरकार के संपर्क में’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने फेसबुक पर सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने पोस्ट में दावा करते हुए लिखा कि दाऊद इब्राहिम भारत में लौटने के लिए केंद्र से बातचीत कर रहा है.

ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के आरोपी की "वापसी" को पार्टी के लिए जीत के रूप में दिखाना चाहती है.

खबरों के मुताबिक मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी दाऊद आजकल कराची में छिपा बैठा है, जहां से वह तीनों महाद्वीपों के एक दर्जन से अधिक देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट पर नजर रखता है. बता दें कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट में करीब 257 लोगों की मौत हो गई थी.

ठाकरे ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह दावा किया है. उन्होंने पहले भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव के दौरान ईवीएम धांधली की गई है. उन्होंने कहा था चुनाव में खड़े होने का कोई मतलब नहीं है, जब हर वोट कमल (बीजेपी के प्रतीक) को ही जाता है.

ठाकरे ने सोशल मीडिया पर अपने पहले पोस्ट में बताया कि उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए फेसबुक शुरू किया है. फेसबुक शुरू करने के कुछ ही घंटो बाद ठाकरे के प्रोफाइल को 4.39 लाख लोगों ने लाइक और 4.4 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया था.

Leave a Reply