भारी बारिश की चेतावनी के चलते चारधाम यात्रा अगले 48 घंटे के लिए बंद
मौसम विभाग ने 10 और 11 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी जिसकी बानगी राजधानी देहरादून में भी सोमवार शाम से दिखने लगी.
राज्य के ज़्यादातर इलाकों में सोमवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है जिसके बाद सरकार ने चार धाम यात्रा को 18 घंटे बंद रखने का फ़ैसला किया है.
बारिश के बाद भूस्खलन और नदी-नालों के अचानक उफनने की आशंकाओं को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया है.
अगले 48 घंटे तक चारधाम, हेमकुंड के लिए नहीं होगा यात्रियों का पंजीकरण. ऋषिकेश चारधाम पूछताछ केंद्र से भी किया जाएगा अनोउंसमेन्ट,
साल में पहली बार भारी बारिश के बाद पहली बार चारधाम यात्रा को बंद किया गया है.