भुज– बरेली फेस्टिवल स्पेशल 31 दिसम्बर तक विस्तारित

अहमदाबाद | यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भुज एवं बरेली के बीच चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ 31 दिसम्बर 2020 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है| तदनुसार ट्रेन संख्या 04322 भुज – बरेली स्पेशल 03 दिसम्बर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक प्रति सोमवार,गुरुवार, शनिवार तथा रविवार को 18:05 बजे भुज से चलकर दूसरे दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04321 बरेली – भुज 30 नवम्बर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को प्रातः 06:35 बजे बरेली से चलकर दूसरे दिन 08:50 बजे भुज पहुंचेगी। मार्ग में है ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीधाम, सामाखियाली, भिलड़ी, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटौदी रोड, गढ़ी हरसारू, गुडगांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 04322 भुज – बरेली मालाखेड़ा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04312 भुज – बरेली स्पेशल 1 दिसम्बर से30दिसंबर 2020 तक(02 दिसम्बर को छोड़कर) प्रति मंगलवार,बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर 15.50 बजे भुज से चलकर अगले दिन 20:35 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04311 बरेली – भुज स्पेशल 1 दिसंबर से 31दिसंबर 2020 तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 06:35 बजे बरेली से चलकर अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गांधीधाम, सामाखियाली, धांगध्रा, विरमगाम, आमली रोड, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, गैटोरजगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटोदीरोड, गढ़ी हरसारू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर तथा मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 04312 भुज – बरेली मालाखेड़ा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04322/04312 कीबुकिंग 30नवंबर2020से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।
