भोजन में जहर देकर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
सूरत | सूरत के सचिन जीआईडीसी क्षेत्र में एक शख्स ने पत्नी को भोजन में जहर देकर मार डाला| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसके खुलासे के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है| जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन जीआईड़ीसी क्षेत्र के कर्मयोगी सोसायटी निवासी जगरूप हरगोविंद यादव और उसके पत्नी मीनू के बीच पिछले काफी समय से भोजन को लेकर आए दिन झगड़ा होता था| आसपास के लोगों को भी जगरूप और मीनू के बीच लड़ाई-झगड़े का पता था| गत रात्रि जगरूप ने मीनू के भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाने के बाद मीनू की मौत हो गई| शव का पोस्टमार्टम कराने के पता चला कि मृतक को भोजन में जहर दिया गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई| इस खुलासे के बाद पुलिस ने जगरूप यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|