भ्रष्टाचार मामले में बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिजा जिया को सात साल की कैद
ढाका। ढाका की एक कोर्ट ने जिया भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सात साल की कैद की सजा सुनाई है। जिया चैरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस से जुड़ा यह मामला था।
आठ साल पहले विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष के खिलाफ एंटी करप्शन कमिशन (एसीसी) की तरफ से केस दायर किया गया था। एसीसी ने खालिदा और तीन अन्य के ऊपर जिया चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए 31.54 मिलियन टका (3,97,435 डॉलर) के भर्जीवाड़े का आरोप लगाया था।
साल 2010 में ओल्डा ढाका जेल हाउस के पास इस कोर्ट का ट्रायल शुरू हुआ। हालांकि, खालिदा ने बीमारी का बहाना बनाकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। जिसके बाद जज की तरफ से मुख्य अभियुक्त की गैर-मौजूदगी में ही इस केस का ट्रायल चलाना पड़ा।