मंगल और शनि का वार कर सकता है जीवन बर्बाद

जन्मकुंडली में मंगल और शनि की शुभ दशा कम मेहनत में भी कामयाबी के शिखर पर पंहुचाती है। यदि दोनों ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहें हो तो धनवान को भी कंगाल बना देते हैं। मंगल के दुष्प्रभाव अथवा शनि दोष के कारण अगर आपके पारिवारिक जीवन में परेशानीयां आ रही हों, छोटी छोटी दुर्घटनाओं के कारण कष्ट प्राप्त हो रहा हो तो उनके लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विशेष लाभप्रद रहती है। मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र अधिक शुभ होते हैं। शनि और मंगल दोनों ग्रहों की प्रतिकूलता के लिए मंगलवार को लाल रंग का लंगोटा हनुमान जी को अर्पित करें। 


ज्योतिषशास्त्र में वर्णित है कि इस कुप्रभाव को दूर करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर के साथ तिल का तेल चढ़ाया जाना उत्तम उपाय है। जो व्यक्ति ऐसा करता है हनुमान जी उसके सभी विघ्न और बाधाओं को हर लेते हैं क्योंकि सिंदूर को मंगल की वस्तु अथवा तिल को शनि से संबंधित वस्तु माना गया है। हनुमान जी मंगलवार के स्वामी हैं और शनिदेव ने उन्हें वचन दिया थे कि वह उनके भक्तों पर अपनी कृपा रखेंगे इसलिए तिल के तेल एवं सिंदूर से हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाती है। 

 

लाल वस्त्र में दो मुठ्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करें।


मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना उत्तम होता है।


मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाएं।

Leave a Reply