मध्यप्रदेश-इस्राइल के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जायेगा

भोपाल ।  मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती की अध्यक्षता में आज इस्राइल वर्किग ग्रुप के साथ प्रदेश के अधिकारियों की सम्पन्न बैठक में म.प्र. और इस्राइल के मध्य आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गयी। इस कार्य के लिये 5 ग्रुप बनाये जायेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में इस्राइली फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा। इस्राइल में भी राज्य सरकार द्वारा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश में सायबर सिक्योरिटी सेंटर बनाने में इस्राइल मदद करेगा। इस्राइल द्वारा प्रदेश में कृषि, उद्यानिकी, जल प्रबंधन एवं सीवेज सुधार के लिये मदद दी जायेगी। युवा पुलिस अधिकारियों को इस्राइल में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, संस्कृति, गृह, पर्यटन एवं उद्योग उपस्थित थे।

Leave a Reply