मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा..
न्यूज प्रिंट पर लगाई कस्टम ड्यूटी,श्रमजीवी पत्रकार एक्ट को समाप्त करने के केंद्र सरकार के प्रयास के खिलाफ, और जीएसटी को लेकर राज्यपाल को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा….!
फर्जी पत्रकार सँगठनों तथा पत्रकारों को अनुशासन में रहकर स्वयं को आचार संहिता बनाना होगी- शलभ
भोपाल । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की मैहर तीर्थ परं 28 जुलाई को सपन्न प्रदेश कार्यसमिति की द्वितीय बैठक में जल्द ही पत्रकारों की सुरक्षा ,अधिकारों की रक्षा और पत्रकार संगठनों की आड़ में पत्रकारिता जेसे सेवा के क्षेत्र को बदनाम करने वाले कतिपय पत्रकार संगठनों की कार्यशैली के विरोध में शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए भोपाल में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई इस बैठक में श्री भदौरिया ने बताया कि केन्द्र सरकार श्रमकानूनों में सुधार के नाम पर वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट और इसके तहत मिलने वाली वेज बोर्ड और अन्य सुविधाओं को खत्म करने की योजना बना रही है । इस संबंध में 23 जुलाई को लोकसभा में एक विधेयक भी प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसमें अखबारों में काम करने वाले श्रमजीवी पत्रकारों तथा कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी बताते हुए उन्होंने विस्तार से जानकारी दी और कहाकि सरकार के इस कदम का विरोध किया जाना चाहिए।
पत्रकारों में भ्रम उत्पन्न कर रहे है
उन्होंने कहा कि आने वाला दौर पत्रकारों के लिए चुनौती भरा होगा , पत्रकारिता के नाम पर कतिपय पत्रकार संगठनों की कार्यशैली असल पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के लिए घातक हो रही है। उन्होने पत्रकार साथियों की शिकायतों का उल्लेख किया ओर बताया कि कुछ संगठन अवैधानिक रुप से अधिमान्य शब्द का उपयोग कर ग्रामीण पत्रकारों से राशि वसूल रहे है , वही पत्रकारों में भ्रम उत्पन्न कर रहै है । शासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
संगठन को अनुशासित बनाएं
कार्यसमिति की बैठक के पूर्व उन्होंने अध्यक्ष मंडल की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वयं की आचार संहिता बनाने तथा संगठन को अनुशासित बनाने पर जोर दिया और कहाकि हमें आम जनता से जुडऩे के लिए रचनात्मक कार्यों को भी हाथ में लेना होगा। अध्यक्ष मंडल की बैठक का संचालन अध्यक्ष मंडल के प्रदेश संयोजक साथी राजेन्द्र श्रीवास्तव कर रहे थे । बैठक में मंडल के सचिव साथी मनोज द्विवेदी, सदस्य राजकुमार दुबे,सुरेश शर्मा, अमित द्विवेदी,कैलाश देवलिया,संगठन के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी शरद जोशी मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली,उपस्थित थे ।
रचनात्मक कार्य में भी संगठन आगे
संगठन को सामाजिक सरोकारों से जुडऩे को लेकर उठे सवाल पर प्रांताध्यक्ष ने कहा कि संगठन की कई जिला इकाइयां पहले से ही वृक्षा रोपण,स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान व सहायता जेसे कार्य कर रही है यह प्रसन्नता की बात है। हमारे विधान में भी रचनात्मक कार्य करने का उल्लेख है।
पत्रकारों के समक्ष बैरोजगारी का खतरा
बैठक में सदस्यों ने समाचारपत्रों पर जी.एस.टी व कस्टम ड्यूटी का शिकंजा कसने की बात कही और चिंता व्यक्त की इससे अनेक अखबारों पर संकट बादल मंडराने लगे हैं और पत्रकारों के समक्ष बेऱोजगार होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है ,सरकार अखबारों को जी.एस.टी. और अखबारी कागज को कस्टम ड्यूटी से मुक्त करें। संघ के बांधवगढ़ महाधिवेशन में 31 मार्च 2018 को भी उक्त मांग की गई थी।
फर्जी संगठनों की कार्यप्रणाली के विरोध में ज्ञापन
सदस्यों ने फर्जी पत्रकार संगठनों की कार्यप्रणाली के विरोध में जिला स्तर पर ज्ञापन देने का निर्णय लिया ,जो अधिमान्य शब्द का उपयोग कर पत्रकारों में भ्रम उत्पन्न कर रहे है। मिलते जुलते नाम से पंजीयन करने वाली संस्थाओं पर भी साथियों ने आश्चर्य व्यक्त किया और एसे संगठनों की पुलिस थानों में रिपोर्ट किये जाने तथा फर्जी सँगठनों का पंजीयन निरस्त करने की मांग शासन से करने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया ।
प्रदेश अध्यक्ष के चरित्रहनन का विरोध
प्रदेश वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष साथी शरद जोशी ने खरगोन जिला अध्यक्ष साथी पूर्णा ठाकुर एवं अन्य कई साथियों के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि संगठन की प्रदेश के पत्रकारों में बढ़ती लोकप्रियता एवं बड़ती शक्ति से खोफ खाकर कतिपय पत्रकार संगठनों के नेताओं द्बारा सोशल मीडिया पर हमारे संगठन के अध्यक्ष शलभ भदौरिया के विरुद्ध चरित्र हनन के किये जा रहे प्रयासों की सर्वानुमति से निंदा की। इसके पूर्व श्री भदौरिया ने अपने विरुद्ध लगे प्रकरण की जानकारी से भी सदस्यों को अवगत कराया।
विभिन्न सुझाव
अध्यक्ष मंडल के संयोजक राजेन्द्र श्रीवास्तव ने संगठन के सदस्यों की डायरेक्ट्री बनाने का सुझाव दिया। शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा तथा अशोक नगर के अशोक शर्मा ने अधिमान्य शब्द के दुरूपयोग की ओर सदन का ध्यान आकर्षित किया और इसे लेकर जिला और संभागीय मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपने का अनुरोध किया। रतलाम के सुजान कोचट्टा ने संगठन का बेज बनाने का सुझाव दिया। शहडोल के दिनेश अग्रवाल तथा इंद्रजीत भोग ने सामाजिक सरोकार से संस्था को जोडऩे, नारायण प्रसाद दुबे ने कस्टम ड्यूटी तथा जीएसटी से समाचार पत्रों पर पढऩे वाले प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित किया। अशोकनगर रहवासी प्रदेश सचिव रेखा नामदेव ने पत्रकारों की प्रताडऩा पर सख्त कदम उठाने का सुझाव दिया। सभी साथियों ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाने के लिए जोरदार संघर्ष कर सरकार पर दबाव बनाने तथा लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को समान रुप से विज्ञापन देने की मांग रखी।
छतरपुर के श्याम खरे ने अगली बैठक छतरपुर जिले में रखने का अनुरोध किया।
अन्य संगठन के सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरीनाथ पटेल ने अपनी संस्था का मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में विलय करने तथा सतना के विष्णु गुप्ता एवं उनके साथियों द्वारा संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार संघ छोड़कर संघ की सदस्यता ग्रहण करने पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी रीवा ने उनका स्वागत किया । अनादि चैनल भोपाल के मनीष गुप्ता तथा मेहर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली ने सतना तथा मैहर जिला इकाई के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।
प्रांतीय महासचिव सुनील त्रिपाठी ने गत बैठक का ब्यारो प्रस्तुत करते हुए महासचिव का प्रतिवेदन पेश किया। कोषाध्यक्ष शिशुपालसिंह तोमर ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपसिंह भदौरिया भोपाल, राजेन्द्र पुरोहित उज्जैन, उपेन्द्र गौतम मुरैना, नवनीत काबरा नरसिंहपुर, अनिल त्रिपाठी रिवा, उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा रतलाम, भागीरथ तिवारी टीकमगढ़, अध्यक्ष मंडल के संयोजक राजेन्द्र श्रीवास्तव ,राजकुमार दुबे,सुरेश शर्मा,कैलाश देवलिया,अमित द्विवेदी, मनोज द्विवेदी अनुपपुर, प्रहलादसिंह भदौरिया ग्वालियर, मेहताबसिंह तोमर शिवपुरी, विवेक निगम रायसेन, राजनारायण मिश्रा रीवा, दिनेश अग्रवाल शहडोल, सचिव रामकिशोर अग्रवाल छतरपुर,मेहंदीहसन और नीरज रघुवंशी,उमरिया, नजीर अहमद आगर, घनश्याम शर्मा राजगढ़, राधाकृष्ण सिंघल मुरैना, संयुक्त सचिव महेश मिश्रा भिंड, मनोज गोस्वामी, दतिया ,ए.पी. गोस्वामी सिंगरोली,सत्यनारायण वैष्णव,राजेश भंडारी,शाहिद पठान,इश्तियाक नबी खान ,राजगढ़ सहित प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, संभाग व जिलों केअध्यक्षों महासचिव एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित लगभग 350 आमंत्रित सदस्य शामिल हुए।
बैठक में प्रांताध्यक्ष ने भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष के लिए भास्कर के पत्रकार् धर्मेंद्र पैगवार,दतिया जिला अध्यक्ष पद के लिए अमित महाजन एवं उज्जैन जिला अध्यक्ष पद के लिए रामचंदर गिरी के नामो की घोषणा की । बैठक में संभाग के अध्यक्षों में आलोक शर्मा इंदौर,राजेन्द्र राठौड़ उज्जैन,धर्मेंद्र ठाकुर,भोपाल,करतारसिंह राजपूत चम्बल मुरैना, अखिलेश पांडे,रीवा,अजित मिश्रा शहडोल,दिनेश प्रीत,जबलपुर,प्रदीप मांढरे ग्वालियर उपस्थित थे ।
अंत में संचालन महासचिव सुनील त्रिपाठी ने तथा आभार मैहर के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा व महासचिव बद्री पाठक ने व्यक्त किया।
(सुनीलकुमार त्रिपाठी)
महासचिव