मरने से पहले सलमान से मिलना चाहती थी इमान, 25 साल तक थी कमरे में कैद
दुनिया की सबसे वजनी महिला रही इमान अहमद अब्दुलाती का सोमवार सुबह अबु धाबी के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. इसी साल फरवरी में बेरियाट्रिक सर्जरी के लिए उन्हें मुंबई लाया गया था.करीब दो महीने इलाज के बाद उनका वजन 500 से 250 किलो हो गाय था. फैमिली उन्हें यूएई ले गई थी. इमान का निधन किडनी फेलियर्स और आंतों में जख्म की वजह से बताया जा रहा है.
25 साल से नहीं निकली थी कमरे के बाहर
भारत में इलाज के लिए लाए आने से पहले इमान अहमद 25 साल से अलेक्जेंड्रिया स्थित अपने घर से बाहर नहीं निकली थी. एक दौर ऐसा भी था जब वह अपने भीमकाय आकार की वजह से बिस्तर से उठने या हिलने-डुलने में भी असमर्थ हो चुकी थी.
11 साल की उम्र से ही बढ़ने लगा था वजन
इमान जब पैदा हुई तब उनका वजन 5 किलो था. 11 साल की उम्र से उनका वजन बढ़ने लग गया था. इसके बाद वह कई और बीमारियों की चपेट में भी आ गई थी.
ऐसे बन गई दुनिया की सबसे भारी महिला
इमान के वजन बढ़ने की वजह रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर था. उसके मोटापे के पीछे ‘एलएपीआर जीन’ में होमोजयगस मिसेंस वेरिएंट’ का पता चला था. इसी के चलते इमान मोटापे का शिकार हो गई. वजन कम करने के लिए इमान की सर्जरी की गई थी. वजन 498 किलो से 250 किलो पर आ गया था. 25 साल से बिस्तर पर रहने के कारण उनके पैरों की मसल्स काफी कमजोर हो गई थीं.
सलमान खान से मिलने की थी ख्वाहिश
इलाज के लिए ईमान जब भारत आई तो उनकी एक और ख्वाहिश थी. इमान बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से मिलना चाहती थी. जब सलमान के पिता सलीम खान को ये पता चहा तो उन्होंने कहा था, सलमान उनसे जरूर मिलने जाएंगे. हालांकि सलमान उनसे मिल पाए इस बात की जानकारी नहीं है.