मराठा मोर्चा का आंदोलन खत्म, सीएम ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का किया ऐलान

मुंबई में मराठा मोर्चा का आरक्षण आंदोलन खत्म हो गया है. मराठा क्रांति मोर्चा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है. मराठा क्रांति मोर्चा नौकरी और शिक्षा में 16 फीसद आरक्षण की मांग कर रहा था. इसके अलावा मराठा मोर्चा फसल का न्यूनतम मूल देने की मांग कर रहा था.

बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि आरक्षण की मांग का मामला हाईकोर्ट में है और पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट अभी आनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने फिलहाल मराठा छात्रों के लिए छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. इसके अलावा मराठा समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, 'सरकार आरक्षण के पक्ष में है, लेकिन हाईकोर्ट ने आरक्षण पर स्टे लगाया हुआ है. पिछड़ा आयोग के पास फिलहाल ये मामला है. आयोग जल्द कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.' साथ ही सीएम ने कहा, '605 कोर्स के लिए मराठा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावा मराठा छात्रों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे.'

 

बता दें कि आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर मराठा समाज ने बुधवार को मुंबई में मूक मार्च निकाला. मार्च मुंबई के भायखला स्थित जीजामाता उद्यान से सुबह 11 बजे शुरू हुआ. आयोजकों ने दावा किया है कि इसमें 5-8 लाख लोग जुटेमराठा मार्च के कारण शहर के कई इलाकों में जाम लग गया. इसके समर्थन में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे भी दिखे और उन्होंने न्याय की उम्मीद की. इस आंदोलन के लिए मराठा क्रांति की तरफ से 10 हजार वॉलंटियर्स लगाए गए थे.

Leave a Reply