महाप्रचंड हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस एवं संत लादूनाथ के बरसी महोत्सव पर 29 से 31 तक तीन दिवसीय महोत्सव
इन्दौर । माली मोहल्ला, एम.ओ.जी. लाईन्स स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर संत लादूनाथ महाराज आश्रम के स्थापना दिवस एवं मालवा, निमाड़ तथा मारवाडत्र के बाल ब्रम्हचारी संत शिरोमणि लादूनाथ महाराज के 25 वें बरसी महोत्सव के उपलक्ष्य में महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में 29 से 31 मई तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
संतश्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार 29 मई को सुबह 8 बजे से अखंड रामायण पाठ के शुभारंभ के साथ यह महोत्सव प्रारंभ होगा। भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, रोहित सिहोता एवं संजय जैन ने बताया कि गुरूवार 30 मई को सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद दिन भर भजन कीर्तिन तथा रात 9 बजे से सत्संग में नागोर की संत सीताबाई के सानिध्य में श्रंृगार, पूजन एवं भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार 31 मई को सुबह से दोपहर तक श्रृंगार एवं अभिषेक के बाद सांय 5 बजे से महाप्रसादी का क्रम प्रारंभ होगा। महोत्सव में महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में कुराड़ाधाम, लिंबी, कैलाश टेकरी, इंदौर, उज्जैन, रतलाम एवं अन्य क्षेत्रों के संत महंत भी शामिल होंगे। महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।