महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. नवी मुंबई में शिवसेना के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
    महाराष्ट्र में शिवसेना के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा21 अक्टूबर को होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. नवी मुंबई में शिवसेना के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

शिवसेना से इस्तीफा देने वालों में जिला प्रमुख और उप प्रमुख भी हैं. बताया जा रहा है कि शिवेसना अरावली और बेलापुर की सीट बीजेपी को दे सकती है. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया.

शिवसेना को मिल सकती हैं 124 सीटें

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना ने सीटों के बंटवारे को लेकर समझौते का औपचारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को बीजेपी ने 124 सीटों पर मना लिया है.

ऐसे में शिवसेना अगर 124 सीटों पर विधानसभा चुनाव में उतरती है तो भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों में से 146 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, बाकी सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) जैसे गठबंधन के छोटे दल चुनाव लड़ सकते हैं.

कब है चुनाव?

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. वहीं अब महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

 

Leave a Reply