महाराष्ट्र में 47 साल में सबसे भीषण सूखा, 13000 गांव-बस्ती में संकट
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में तालेगांव के नजदीक स्थित जाधववाड़ी बांध में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया। बांध के पास दो परिवारों के लोग पिकनिक मनाने गए थे, इसी दौरान वह पानी में उतरकर गए। बांध की गहराई का अंदाजा न होने के चलते वह सभी पानी में डूबने लगे।
इस दौरान बांध के पास में ही एनडीआरएफ की एक टीम मौजूद थी। यह टीम ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए यहां आई थी। बांध में लोगों के डूबने की सूचना टीम के सदस्यों से तुरंत रिस्पांस किय। नतीजा यह रहा कि तीन सदस्यों को बचा लिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58) और प्रितेश अगाले (32) के रूप में हुई है।