महाराष्ट्र: BJP नेता रविंद्र खरात समेत पांच लोगों की हत्या, तीन गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में बीजेपी (BJP) नेता रविंद्र खरात (Ravindra Kharat) समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने खरात और अन्य गोलीबारी की और चाकूओं से हमला कर दिया. 

इस हमले में खरात, उनके परिवार के तीन सदस्य और उनके बेटे का एक दोस्त मारा गया है. इस हमले में खरात के बड़े भाई की भी हत्या हो गई है.   

बताया जा रहा है कि खरात अपने घर के बाहर बैठे थे जब उन पर हमला हुआ.  हमलावरों ने खरात पर चाकू और गोलियां से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर  लिया है.

बता दें महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है और वोटो की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. 
 

Leave a Reply