महाराष्‍ट्र में भीषण गर्मी ने एक और जान ली

महाराष्‍ट्र में चिलचिलाती गर्मी ने एक शख्‍स की जान ले ली. बीड़ जिले में गर्मी के कारण मौत का एक और मामला सामने आया है. इससे पहले राज्‍य में गर्मी की वजह से कुल नौ लोगों की माैत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र के नागपुर और चंद्रपुर सबसे ज्‍यादा गर्म हैं. 30 मई को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं ब्रह्मपुरी और अमरावती के शहरों में अधिकतम तापमान क्रमशः 47.5 और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पूरे देश की बात करें तो गर्मी के कारण अभी तक 160 मौतें हो चुकी हैं. राजस्‍थान में कुल 37 मौतें हुई हैं. इस बारे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और तेज धूप से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही तापमान 45 से 46 डिग्री से भी ऊपर पहुंचने की आशंका जताई गई है. कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटे में गर्म हवाओं के साथ लू का प्रकोप और बढ़ जाएगा. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जून में हालात और भी खराब हो सकते हैं.

दिल्‍ली में यह रहा तापमान
बुधवार को राजधानी दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया था. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, पालम और आया नगर का तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से अधिक है. कहा जा रहा है कि अब न्यूनतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री था. यदि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो स्पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में सबसे ज्यादा पारा 44.8 डिग्री था.

Leave a Reply