महाविजय के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मोदी ने की पूजा, कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 मई) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. यहां वह काशीवासियों को जीत के लिए 'धन्यवाद' कहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी को वाराणसी की जनता ने एक बार फिर जीत का ताज पहनाया है. पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट मिले. वहीं शालिनी यादव को 1,95,159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1,52,548 मत प्राप्त हुए. पीएम मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इन चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए को कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को महज 90 सीटें मिली हैं, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिलीं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दीनदयाल हस्तकला संकुल जा रहे हैं. वहीं वह BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.