महिला की बहादुरी देख चोरों के उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप महिला की बहादुरी को देखकर आप अपने पैरों तले उंगली दबा लेंगे। यह घटना अमेरिका की बताई जा रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपनी कार में फ्यूल डालवाने के लिए थी गैस स्टेशन पर आई हुई थी। वह कार से उतरकर जैसे ही पाइप के पास पहुंचती है तभी एक काले रंग की दूसरी कार उसकी कार के सामने आने खड़ी हो जाती है। जब तक महिला कुछ समझ पाती तभी कोई कार से एक शख्स निकलकर आता है और वह उसकी कार लेकर भागने की कोशिश करता है। इसके बाद महिला चिल्लाती हुई कूदकर बोनट में बैठ जाती है। चोर फिर भागता है तो महिला उसके सामने शीशे पर लेट जाती है ताकि उसे कुछ दिखाई न दे। महिला फिर मदद की गुहार लगाती है। इतना होने के बाद चोर की हिम्मत टूट जाती है और वह कार छोड़कर अपनी कार से फरार हो जाता है। इतनी देर में दो लोग उस महिला की मदद करने के लिए आ जाते हैं। महिला के इस बहादुरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।