महिला क्रिकेट का उभरता सितारा है शेफाली

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल 15 साल की शेफाली वर्मा सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण के बाद से ही शेफाली ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच है। शेफाली का लक्ष्य एक ऐसा रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं, जो कोई न तोड़ सके। हाल ही में शेफाली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकार्ड तोड़ दिया था। शेफाली अब ऐसा रिकॉर्ड बनाना चाहती है जो कोई न तोड़ सके। वह बेहद कठिन हालातों का सामना कर यहां तक पहुंची है।  इसलिए वह अपने पुराने दिन नहीं भूलना चाहतीं। इसीलिए उसने आज भी अपने पुराने फटे ग्लव्स ओर बल्ले को संभाल कर रखा है। शेफाली का कहना है कि किसी भी इंसान को बुरा समय कभी नही भूलना चाहिए। मैंने उन्हीं ग्लव्स ओर बैट से शुरुआत की थी, इसलिए मैंने इन्हें अब तक संभाल कर रखा है।
शेफाली के क्रिकेटर बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। शेफाली ने पहला मैच 9 साल की उम्र में खेला। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह मैच अपने भाई की जगह खेला था। शुरुआत में शेफाली नहीं, बल्कि उनका भाई क्रिकेट खेलता था लेकिन एक दिन भाई के बीमार होने पर उनकी जगह शेफाली को खिलाया गया। इस मैच में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन किया और उसके बाद से ही उसका सफलता का सफर जारी है।

 

Leave a Reply