महिला वकील से छेड़छाड़ में स्वयंभू नागा बाबा गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला वकील की शिकायत पर छेड़छाड़, अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खुद को नागा बाबा बताने वाले साधु को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रवि मिश्रा उर्फ रवि गिरी महाराज पिछले करीब पौने तीन माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने शनिवार को उसे रामलीला मैदान के नजदीक बने एक आश्रम से धर दबोचा। फिलहाल उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। मध्य दिल्ली के हौजकाजी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी अपने ठिकाने लगातार बदलकर चकमा देता रहा। पुलिस की टीम, राजस्थान, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में उसके ठिकानों पर छापे मारती रही, लेकिन वह हाथ नहीं आया। शनिवार को एक सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के रामलीला मैदान के पास एक आश्रम से दबोच लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका खुद का आश्रम नहीं है, वह हरिद्वार, दिल्ली, ऋषिकेश, अलवर और मुरादाबाद के आश्रमों में अलग-अलग समय पर रहता है। वह हरिद्वार बिरला घाट, ललतारो पुल, प्राचीन हनुमान मंदिर में भी रहा। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के अलावा उससे अकेले मिलने और हरिद्वार आने को कहा। ऐसा न करने पर उसे उठवाने की धमकी दी। परेशान होकर उसने गत 20 मार्च को दिल्ली पुलिस की हेल्प लाइन से मदद मांगी। गत 21-22 मार्च को आरोपी ने कॉल कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 20 अप्रैल को पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की और आखिर उसे दबोच लिया है।