महिला व उसके 4 बच्चों को पाक भेजने की तैयारी
नई दिल्ली | दिल्ली में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला और उसके चारों बच्चों को पुलिस पाकिस्तान भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को जाफराबाद से महिला की दो बेटियों 28 वर्षीय उज्मा और 30 वर्षीय आसमा को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 20 नंवबर 2018 को 50 वर्षीय अमीना बेगम और उसके 25 वर्षीय बेटे उमर और 22 वर्षीय वकास को गिरफ्तार किया था। तीनों मंडोली जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार अमीना बेगम का जन्म जाफराबाद में हुआ था। परिजनों ने अमीना की शादी 19 अप्रैल 1984 को पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले अपने बड़े भाई के बेटे मोहम्मद नफीस से करवा दी। 1996 के आसपास अमीना के पति की मौत हो गई थी। अमीना 90 दिन का वीजा लेकर 1997 में अपने चार बच्चों को लेकर चौहान बांगर में अपने परिजनों के पास आ गई थी। 2007 में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी अमीना ने इसकी अवधि नहीं बढ़वाई।