माता आनंदमयी पीठ पर मातृ जन्म महोत्सव आज से
इन्दौर । ए.बी. रोड, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास स्थित श्रीश्री माता आनंदमयी पीठ पर आयोजित पांच दिवसीय मातृ जन्म महोत्सव का शुभारंभ शनिवार 18 मई को प्रातः 8 बजे से विशिष्ट पूजा-अर्चना एवं अभिषेक के साथ होगा। प्रातः 10.30 बजे और अपरान्ह 4.30 बजे से देश के जाने माने संत-विद्वानों के प्रवचन होंगे।
पीठ के अध्यक्ष स्वामी केदारनाथ महाराज, ट्रस्ट के सचिव अशोक बवेजा एवं जेपी फड़िया ने बताया कि आदर्श महामंडलेश्वर स्वामी विरागानंद, स्वामी मुदितवदनानंद, स्वामी सर्वचैतन्य, स्वामी दिव्यानंद एवं स्वामी असंगानंद सहित अनेक विद्वान संत-महापुरूष पधार चुके हैं। ब्रम्हलीन सदगुरू स्वामी अवधूत भगवान परमहंस देव की दैवीय अध्यक्षता में प्रतिदिन सत्संग सभा होगी। श्रीश्री आनंदमयी मां के 123वें जन्म महोत्सव के प्रसंग पर यह महोत्सव हो रहा है। महोत्सव में पहले दिन सुबह 5.30 बजे से महामंत्र संकीर्तन, परिक्रमा एवं मंगला आरती होगी। इसके बाद ध्यान एवं त्रिपुरा सिद्धेश्वरी काली की अभिषेक-पूजा एवं आरती भी होगी। सुबह मातृवाणी पाठ एवं संतों के प्रवचन का मुख्य आयोजन प्रातः 10.30 बजे से होगा। दोपहर के सत्र में अपरान्ह 4.30 से सांय 7 बजे तक सत्संग तथा सांय 7.30 बजे से आरती एवं संकीर्तन के बाद 8.45 से 9 बजे तक मौन के कार्यक्रम होंगे।
:: कल के कार्यक्रम ::
महोत्सव में दूसरे दिन रविवार 19 मई को सुबह 8 से 10 बजे तक राजराजेश्वर शालीग्राम-श्रीकृष्ण अभिषेक तथा 10.30 बजे से मातृवाणी पाठ एवं संतों के प्रवचन होंगे। दोपहर में भी 4.30 बजे से सत्संग सभा होगी।