मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई-लिखाई को जोर देते हुए कार्यशाला में लोक संस्कृति का दिया ज्ञान
बिलासपुर । छत्तीसगढि़या महिला क्रांति सेना की ओर से श्री विहार स्थित भवन में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई-लिखाई प्राथमिक स्तर पर कराने सरकार तक बात पहुंचाने व लोगों में जागरूकता के विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पढ़ाई-लिखाई के अलावा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति व पंरपराओं को बनाए रखने महिलाओं को अभ्यास भी कराया जा रहा है। छत्तीसगढि़या महिला क्रांति सेना की प्रदेश अध्यक्ष लता राठौर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश भर से २५ महिलाओं ने हिस्सा लिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति, छत्तीसगढ़ का गौरवाशाली इतिहास, संगठन का अर्थ और महत्ता, मैदानी खेलकूद के विषय में बताया गया। साथ ही अभ्यास भी कराया गया। कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग भिलाई, सकरी, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भाटापारा, कोरबा सहित अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाएं पहुंची है।