मालदीव : आपातकाल 15 दिन और बढ़ाने का संसद में

जकार्ता | इंडोनेशिया के सुमात्रा प्रांत में स्थित सिनबुंग माउंट ज्वालामुखी फिर सक्रिय हुआ है। इससे राख निकल रही है। इससे आसपास के पांच किमी के दायरे में धुआं और राख फैल गई है। डार्विन में ज्वालामुखी निगरानी संस्था ने एयरलाइंस को इलाके में विमानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ज्वालामुखी के मुहाने से 4 किमी नीचे तक लावा गिर रहा है। 


माले | मालदीव में आपातकाल की 15 दिन की अवधि मंगलवार को खत्म होने से पहले सरकार ने सोमवार को संसद से 15 दिन के लिए इसे और बढ़ाने का प्रस्ताव किया। संयुक्त विपक्ष ने सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले को पलटते हुुए 12 सांसदों की बर्खास्तगी बहाल कर दी है। 

Leave a Reply