मालवीय नगर खाटू श्याम मंदिर का 17वाँ बसंतोत्सव श्याम रथयात्रा से प्रारंभ होगा 

इन्दौर । मालवीय नगर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का 17वां वसंतोत्सव श्याम रथयात्रा के साथ गुरूवार 30 जनवरी से प्रारंभ होगा। महोत्सव मंे जयपुर की प्रख्यात भजन गायक सुश्री उमा लहरी की भजन संध्या दो फरवरी को बर्फानी धाम के सामने होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव जयप्रकाश इंदौरिया एवं राजकुमार चितलांगिया ने बताया कि रथयात्रा बसंत पंचमी को मदनलाल शर्मा बाबा साहब के सान्निध्य में सुबह 9 बजे मालवीय नगर स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर एलआईजी चौराहा, पाटनीपुरा, भमोरी, एबी रोड होते हुए पुनः मंदिर पर समाप्त होगी। महोत्सव में रविवार 2 फरवरी को सांय 8 बजे से जयपुर की सुश्री उमा लहरी एवं कुमार गिरिराज तथा रवि शर्मा की भजन संध्या भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, खेल मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला एवं आकाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में होगी। इस मौके पर खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, पुष्पबंगला, छप्पन भोग एवं सुगंधित पुष्पों के श्रृंगार सहित विभिन्न आयोजन हांेगे। यह भजन संध्या बर्फानी धाम के सामने सोपा कार्यालय के पास मालवीय नगर पर होगी। इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख श्याम भक्त मंडल एवं श्याम प्रेमी उपस्थित रहेंगे। मंडल के संरक्षक पृथ्वीराज चितलांगिया, रामकुमार अग्रवाल, रामलाल जांगिड़, केदानमल गोयल, वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा एवं रामचरण शर्मा के मार्गदर्शन में महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

Leave a Reply