माली में आतंकवादियों के हमले में 10 लोगों की मौत
बमाको : उत्तर पूर्वी माली में आतंकवादियों के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक सशस्त्र समूह के सदस्य और आम नागरिक शामिल हैं. सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हमला जिहादी हिंसा से बुरी तरह प्रभावित इलाके में मेनाका से करीब 45 किलोमीटर दूर हुआ. जिहादियों की हिंसा में 2018 में सैकड़ों लोगों की जान गई थी.
सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘सशस्त्र लोगों के हमले में मंगलवार को कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जिनमें मूवमेंट फॉर द साल्वेशन ऑफ अजवाद (एमएसए) के लड़ाके और नागरिक शामिल हैं.’
एमएसए ने एक बयान में हमले की निंदा की है. उसने कहा, ‘‘झड़पों के अंत में हमलावरों ने बुजुर्गों समेत करीब 20 लोगों पर हमला कर दिया.’’ एक स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि ने बताया कि हमलावर मोटरबाइकों पर आए थे और उन्होंने एमएसए की एक चौकी पर हमला किया. हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई.