मासूम के साथ बलात्कार की कोशिश..! 

जबलपुर।  शहर में लॉक डाउन के दौरान न ही चोरी की वारदातें थमी, न ही हत्या की, यहां तक कि बलात्कार की घटनाएं भी सामने आ रही है, ऐसा ही एक मामला रांझी क्षेत्र में सामने आया है, जहां पर ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने बलात्कार की कोशिश की।  घटना को लेकर परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी क्षेत्र में रहने वाली महिला दो दिन पहले दूध लेने के लिए सामने घर में गई, इस दौरान पड़ोस में रहने वाला छोटू उर्फ राजेन्द्र केवट उम्र 25 वर्ष आया और महिला की ढाई वर्षीय बेटी को उठाकर छत पर  ले गया, जहां पर उसके साथ छोटू ने बलात्कार करने की कोशिश की, इस दौरान तलाश करते हुए महिला आ गई, जिन्होने छोटू को हरकतें करते देखा तो उसने शोर मचाया। महिला के शेार मचाने पर छोटू भाग गया । 
महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर छोटू की मां के घर आई और उसकी हरकतों के बारे में जानकारी दी।  इसके बाद महिला ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को जानकारी दी, देखते ही देखते यह खबर आसपास के इलाके  में फैल गई।  घटना को लेकर क्षेत्रीय लोग आक्रोाशित रहे, महिला ने रात 9 बजे के लगभग थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने छोटूू उर्फ राजेन्द्र केवट उम्र 25 वर्ष के खिलाफ धारा 376 ए, बी, भादवि एवं 3, 4, 5 एम, 6 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2) (व्ही) 3(1)(डब्ल्यु) (आई) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply