मीरा बनकर गिरधर के साथ मथुरा में रहेंगी हेमा मालिनी
मथुरा । फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी को भाजपा मथुरा संसदीय क्षेत्र के स्थान पर अन्य सीट से लड़ाना चाहती थी। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मथुरा सीट से लड़ने के इच्छुक थे । श्रीकांत शर्मा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बहुत करीबी हैं।
भाजपा हाईकमान ने हेमा मालिनी से जब सीट बदलने का अनुरोध किया, तो हेमा मालिनी ने भाजपा हाईकमान से कहा कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है। मथुरा में उन्होंने मकान ले लिया है। उन्होंने हाईकमान से यह भी कहा कि एक फिल्म में उन्होंने मीरा की भूमिका निभाई थी। मथुरा से चुनाव जीतकर उनका मन अब गिरधर नागर पर लगा हुआ है। वह किसी भी हालत में मथुरा को नहीं छोड़ेगी। परिणामस्वरूप भाजपा हाईकमान को मथुरा से ही हेमा मालिनी को चुनाव लड़ाना पड़ा। श्रीकांत शर्मा ताकते ही रह गए। भविष्य में पता लगेगा कि हेमा मालिनी मथुरा में वाकई मीरा बनकर रहना चाहती हैं या यह टिकट लेने के लिए एक स्टंट था।