मुंबई: पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में कैमिकल फैक्ट्री में रासायनिक विस्फोट, दाे घायल
मुंबई, । पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षा आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड में कल देर रात हुए रासायनिक विस्फोट में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फायर ऑफिसर और रसायन विशेषज्ञ ही विस्फोट का कारण बता सकते हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह ही मुंबई के पवई इलाके की एक रबड़ फैक्ट्री में आग लग गयी थी। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाडिय़ां भेजकर आग को तुरंत काबू में किया गया था, इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।