मुंबई बेहाल: 9 घंटे में 12 इंच बरसा पानी, कल स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से मुंबई बेहाल है। मंगलवार 9 घंटे में 30 सेमी ( 304 मिमी) बारिश दर्ज की गई।  वेदर वेबसाइट स्काइमेट के मुताबिक, मुंबई में 9 घंटे में 30 सेमी ( 304 मिमी) बारिश दर्ज की गई। 

लो विजिबिलिटी की वजह से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा।  फ्लाइट ऑपरेशन पर भी असर पड़ा। लो विजिबिलिटी की वजह से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा। वहीं, तीन फ्लाइट्स को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा।

उधर, वेदर डिपार्टमेंट, पुणे के अफसर एके श्रीवास्तव ने कहा कि मुंबई, साउथ गुजरात, कोंकण, गोवा और वेस्ट विदर्भ में 24 से 48 घंटे में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने सभी ऑफिसेस को जल्द छुट्टी का आदेश दिया। कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि अगले 24 घंटे में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। इस बारिश को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई में 2005 जैसे हालात हैं। लेकिन मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल केजे रमेश ने इससे इनकार किया है। मोदी ने ट्वीट कर मुंबई के लोगों से सुरक्षित जगह पर रहने और जरूरी एहतियात बरतनें की अपील की।

शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर सुधीर नाईक ने बताया कि वडाला में सबसे ज्यादा 253 मिमी बारिश हुई। इसका असर ट्रेन और रोड यातायात पर पड़ा। कई इलाकों में लोकल ट्रेन नहीं चलीं। सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन्स पर लोकल ट्रेन रुक-रुक कर चलीं। कुछ इलाकों में बेस्ट की सर्विस बंद रही। न ऑटो चले और न टैक्सी रोड पर देखी गईं। लोग पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे। 

मुंबई में सुबह से भारी बारिश और जगह-जगह पानी भर जाने के बाद पुलिस ने लोगों को जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट में कहा- " शहर के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग होने से ट्रैफिक धीमा और कई जगह जाम है। इसलिए बहुत ही जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें।" 

Leave a Reply