मुंबई में मॉनसून से बढ़ेगी और मुसीबत, भारी बारिश और हाई टाइड का अलर्ट

दिल्ली में जहां मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं मुंबई में बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. मुंबई में शनिवार को जमकर बारिश हुई. मुंबई और आसपास के इलाकों में बरसात के पानी ने तबाही मचाई हुई है. हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. बरसात के पानी से कहीं दीवार ढही तो कहीं पेड़ गिरा कहीं मकान ही जमीदोंज हो गया. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है. दरअसल, समंदर की लहरें उफान मार रही हैं जिसकी वजह से अलर्ट जारी किया गया है.

फिलहाल मुंबई में मुसलाधार बारिश जारी है. महानगर के कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. बारिश की पहली दस्तक के साथ ही बीएमसी के दावों की पोल खुल गई है. वहीं बारिश की बजह से कहीं पेड़ हत्थे से उखड़ गए तो कहीं मकान का हिस्सा गिर गया.

कार बही, चार को बचाया

महाराष्ट्र में भारी बारिश का आलम यह है कि गाड़ियां भी पानी में बह जा रही है. पालघर इलाके में एक स्विफ्ट कार में चार लोग बह रहे थे जिन्हें बचा लिया गया. पालघर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. शनिवार को मुंबई से केलवा रोड आए दंपति सुबह मुंबई वापस घर जाने के लिए निकले थे. बीवी और दो बच्चों को लेकर कार से रेलवे ब्रिज के नीचे से जाते समय कार पानी में बहने लगी. शुक्र है कि स्थानीय लोगों की मदद से बह रही कार को से चार लोगों को बचा लिया गया.

दीवार गिरने से हादसा, 15 लोगों की मौत

इससे पहले शनिवार सवेरे पुणे में भारी बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. कोंडवा इलाके में एक इमारत की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल और बिहार के हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. कुर्ला स्टेशन के पास एक इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक देश में मानसून प्रगति में है और अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाके समेत गुजरात के तटीय भागों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है. निजी क्षेत्र के मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात समेत पश्चिमी तटीय भागों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

देश के बाकी हिस्सों का क्या है हाल?

बहरहाल, स्काइमेट ने रिपोर्ट में कहा है कि उप-हिमालयी और सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश होने के आसार हैं.

बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी तटीय भागों में भारी वर्षा हुई है. वहीं महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और झारखंड में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली है. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के कुछ स्थानों सहित गया, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं तमिलनाडु के एक-दो स्थानों में भी बारिश हुई है.

स्काइमेट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून देश के पश्चिमी क्षेत्र में प्रगति में है, जबकि पूर्वी भागों में मॉनसून स्थिर बना हुआ है और मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की प्रगति होगी जिससे 1 से 3 जुलाई के बीच यह मध्य भारत समेत पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश भागों को कवर कर लेगा.

मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय, द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल, जनलपुर, पेंड्रा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी और मुक्ते श्वर से होकर गुजर रही है. इसके अलावा पंजाब से हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार के निचले इलाकों सहित उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम से होते हुए एक ट्रफ रेखा गुजर रही है.

Leave a Reply