मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक पटेल का कुशलक्षेम जाना 

इन्दौर । मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह विधायक विशाल पटेल के बिचौली मर्दाना स्थित निवास पर पहुँचे। उन्होंने विधायक पटेल का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ज्ञात रहे कि विधायक संजय शुक्ला की माताजी के निधन पर उठावना कार्यक्रम में पंडाल गिरने से विधायक विशाल पटेल भी घायल हो गए थे। उनकी गर्दन में चोट आयी थी। इस अवसर पर विधायक संजय शुक्ला, विनय बाकलीवाल, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, एडीजी वरूण कपूर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
 

Leave a Reply