मुख्यमंत्री ने लोक सेवा केन्द्रों पर फीड बैक मशीन का उदघाटन किया
भोपाल/ सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सेवा केन्द्रों की फीड बैक मशीनों का कलेक्टर कार्यालय में उदघाटन किया।
आवेदक मीना रैकवार ने जैसे ही आवेदन ऑपरेटर प्रबोध कुमार श्रीवास को सौंपा मशीन ने मुख्यमंत्री के 30 सेकंड के उदबोधन का ऑडियों प्ले कर दिया। जिसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि “सुशासन मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से भी अधिक कठोर है ।”
आवेदन पूर्ण होते ही मशीन ने स्वयं उच्चारित किया कि “ऑपरेटर को 40 रूपये प्रदान कीजिए और उसके व्यवहार के लिए मशीन पर फीड बैक दीजिए।” आवेदक ने हरा बटन दबा कर आपरेटर के व्यवहार को शानदार ग्रेड दिया।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कलेक्टर दीपक सिंह व अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन सागर द्वारा मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सागर जिले के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोक सेवा केंद्रों की प्रासंगिकता और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लोक सेवा अभिनव जैन, लोक सेवा केंद्र संचालक सागर शहरी अमित शर्मा राहुल शर्मा प्रबंधक यश जायसवाल मौजूद थे।