मुरादाबादः पटरी से उतरी डबल डेकर ट्रेन, लहराने लगी बोगियां तभी…
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोंट नहीं आई है, लेकिन हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप जरूर मच गया. घटना के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मुरादाबाद रेल मंडल और बचाव दल सहित पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
बता दें बीते शनिवार को भी मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में लूप लाइन से गुजर रही एक मिलिट्री स्पेशल (मालगाड़ी) ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद ही ट्रेनों का संचालन को बंद करा दिया गया था. ऐसे में बीते 24 घंटों में यह ट्रेन के पटरी से उतरने की दूसरी घटना सामने आ रही है.