मुरैना में भाजपा को बड़ी राहत

मुरैना में भाजपा को बड़ी राहत:सपा उम्मीदवार बंसीलाल जाटव केंद्रीय मंत्री तोमर की मौजूदगी में फिर से भाजपा में शामिल हुए, नाराज होकर छोड़ी थी पार्टी
 

भाजपा से नाराज होकर सपा ज्वाइन करने वाले बंशीलाल जाटव मतदान के छह दिन पहले फिर भाजपा में लौटे।
भाजपा के टिकट में तीन बार अम्बाह से चुनाव लड़ चुके हैं, वह विधायक भी रहे हैं
इस बार भाजपा टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर सपा में शामिल हो गए थे

अम्बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी बंसीलाल जाटव हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने बंसीलाल जाटव ने भाजपा की सदस्यता लेने के साथ ही अंबाह से पार्टी के प्रत्याशी कमलेश जाटव को अपना समर्थन दिया। बंसीलाल जाटव कुछ ही दिन पहले भाजपा से नाराज होकर सपा में शामिल हुए थे।

अंबाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर तीन बार विधायक रहे बंशीलाल जाटव ने टिकट नहीं मिलने से खफा होकर भाजपा से बगावत कर दी और समाजवादी पार्टी का टिकट ले आए। बंशीलाल की बगावत ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की मुश्किलें बढ़ा दी थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुरैना भाजपा के शीर्ष नेता बंशीलाल को मनाने में जुट गए।

बंशीलाल जाटव कद्दावर नेता माने जाते हैं। वह तीन बार अम्बाह से चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। हैं और विधायक बन चुके हैं। उपचुनाव के लिए भी उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा था, फिर टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए और सपा ज्वाइन कर ली। मुरैना का अम्बाह केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रभाव वाला क्षेत्र है, ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी। ऐसे में उन्होंने बंशीलाल जाटव को मनाया और बुधवार को सुबह जाटव को फिर से पार्टी ज्वाइन कराई।

Leave a Reply