मेरठ: एक्सीडेंट के बाद गिरे युवक की पीट-पीटकर हत्या! पुलिस का मॉब लिंचिंग से इनकार

मेरठ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. लोगों का आरोप है कि एक्सीडेंट (Accident) के बाद भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं, पुलिस ने मॉब लिंचिंग से इनकार करते हुए युवक की मौत की वजह सड़क दुर्घटना को बताया है.
आरोपियों को किया जा रहा है चिह्नित
बड़ी तादाद में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए सख्ती भी की. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और भीड़ को तितर-बितर करके शांत किया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हुई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बाइक सवारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
प्रत्‍यक्षदर्शियों ने युवक की पिटाई होने की बात कही
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मरने वाले युवक की पिटाई होने की बात कही है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मरने वाले युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं युवक के परिजनों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
 

Leave a Reply