मेसी को स्पेनिश लीग में मिला गोल्डन बूट
स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी बार्सिलोना के दो गोलों की सहायता से बार्सिलोना ने अलावेस क्लब को 5-0 से हरा दिया। मेसी के अलावा बार्सिलोना की ओर से अंशु फाती, लुई सुआरेज और नेल्सन सेमेडो ने भी गोल किये। इस मैच में दौर गोल करने के साथ ही मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रिकॉर्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सबसे अधिक गोल करने के लिए 'गोल्डन बूट' अवार्ड हासिल किया है। मेस्सी ने लीग के 33 मैचों में कुल 25 गोल किये जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा ने 21 गोल दागे।
मेसी लीग में सात अलग-अलग सत्रों में सर्वाधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
इससे पहले गोल करने के मामले में वह टेल्मो जारा के साथ बराबरी पर थे। इसके साथ ही उन्होंने लगातार चार सत्र में सर्वाधिक गोल करने के ह्यूजो सांजेच के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।
लीवरपूल ने पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब
लीवरपूल क्लब ने पहली बार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीता है। जैसे ही जोर्डन हेंडरसन ने प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठायी वैसे ही जोरदार आतिशबाजी हुई हालांकि इस नजारे को देखने के लिए दर्शक नहीं थे क्योंकि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए खाली स्टेडियम में मैच हुए। इस दौरान एनफील्ड स्टेडियम का अधिकांश हिस्सा खाली था और जब स्टेडियम की छत से आतिशबाजी हुई तो हर जगह लाल धुआं ही नजर आ रहा था।
लीवरपूल ने इससे पहले 1990 में खिताब जीता था वहीं जबकि प्रीमियर लीग की शुरुआत 1992 में हुई। टीम के जीतते ही खिलाड़ियों के परिजनों को भी स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति मिल गयी।