मैक्सिको सीमा पर अमेरिका बनाया दीवार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद रखेंगे नींव!

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है वह अगले वर्ष की शुरुआत में दीवार की नींव रखने के लिये मेक्सिको से लगी सीमा का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा की सुरक्षा को अपने राष्ट्रपति काल का केंद्र बिंदू बना रखा है. उनकी वहां सीमा सुरक्षा बढ़ाने और दीवार बनाने की योजना है.
इराक दौरे पर किया ऐलान
अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया के साथ अचानक इराक यात्रा पर पहुंचे ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह अगले वर्ष होने वाले संघीय संबोधन से पहले दीवार बनाने को लेकर सीमा का दौरा करना चाहते हैं.
ट्रंप का फैसला है अटल!
ट्रंप ने संकेत दिए कि वह दीवार को लेकर अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. विपक्षी डेमोक्रेट्स द्वारा दीवार के लिए आवश्यक कोष को मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद अमेरिका में पिछले चार दिन से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप है. यह पूछे जाने पर कि यह बंद कितने समय और चलेगा, ट्रंप ने कहा, "कितना भी समय लगे. हमें दीवार बनाने की जरूरत है. हम अपने देश की सुरक्षा चाहते हैं. दक्षिणी सीमा से आतंकी हमारे यहां आ जाते हैं." 
 

Leave a Reply