मोदी की मौजूदगी दौरान व्हाइट हाऊस के पास मिला संदिग्ध पैकेट
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाऊस से कुछ ही दूरी पर पेनसिल्वेनिया एवेन्यू के समीप एक संदिग्ध पैकेट पाया गया था। वो भी ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमरीकी दौरे के तहत वहां मौजूद थे। हालांकि सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने संदिग्ध पैकेट को खंगाला, खतरे के संकेत नहीं मिले। जिस शख्स का पैकेट था, उसका भी उन्होंने पता लगा लिया।
US सीक्रेट सर्विस ने एक के बाद एक ट्वीट कर पूरी घटना की जानकारी दी। मदद के लिए उन्होंने वाशिंगटन डीसी पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा भी किया है। सुरक्षा कारणों से लैफयेट्टे पार्क और व्हाइट हाउस की नॉर्थ फेंस लाइन को बंद कर दिया गया था। सीक्रेट सर्विस सुरक्षा स्थिति को लेकर सतर्क थी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत अमरीका में थे। व्हाइट हाऊस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद वो एम्सटर्डम को रवाना हो गए।