मौनी राय ने याद किया अपना मुश्किल दौर
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने मुश्किल दिनों को याद कर बताया कि वाकई में बहुत मुश्किल दौर था, जब मैं एलफोर-एलफाइव के डीजनरेशन का शिकार हो गई थी। यह स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जहां आपकी डिस्क, जॉइंट्स, नर्वस सिस्टम और सॉफ्ट टिश्यूज प्रभावित होते हैं। मेरा कंप्लीट डीजनेरेशन हो गया था। बहुत कम लोगों को मेरी इस बीमारी की जानकारी है। मैं ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती थी। मेरा पूरा बदन टेढ़ा हो गया था। मुझे एक दिन में 36 गोलियां खानी पड़ती थीं। तब लगता था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। उसी दौर में मैंने अपने पिता को भी खो दिया। मेरी मॉम एक अलग तरह के डिप्रेशन से गुजर रही थीं। शारीरिक तौर पर दर्द और अक्षम होने के कारण मैं काम भी नहीं कर पा रही थी। 6 महीने तक मैं बिस्तर से लगी रही। मगर मैंने हिम्मत से काम लिया और आज आपके सामने हूं। मैं एक और फलसफे पर यकीन करती हूं, मन का हो, तो अच्छा, न हो तो और भी अच्छा।