युवक को चोर समझकर कारोबारी ने दिए बिजली के झटके, मौत

बेंगलुरु . सोमवार रात पश्चिम बंगाल के एक 20 वर्षीय युवक की मौत के मामले मे शुरुआत में यह माना जा रहा था कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई थी। लेकिन, यह सच नहीं है निकला। पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुंडुहल्ली लेक के पास उसे बिजली के झटके देकर मारा गया था। 

जल आपूर्ति इकाई के मालिक और उसके साथियों को शक हुआ कि 20 वर्षीय बशीर शेख और इसके दो साथी 21 वर्षीय अजमल और 22 वर्षीय हफीज उल्ला पंपहाउस से तारों की चोरी कर रहे हैं। इसके बाद युवक को बिजली के झटके दिए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। अजमल और हफीज का इलाज चल रहा है। 

मराठाहल्ली पुलिस ने बताया कि तीनों को पंपहाउस के मालिक वासुदेव रेड्डी और अन्य लोगों ने पकड़ा, जो उनपर बिजली की तारें चुराने का आरोप लगा रहे थे। सोमवार रात लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और किसी तरह रेड्डी और उसका गैंग अगली सुबह उन युवकों को पकड़ने में कामयाब हो गए। उन लोगों ने युवकों को पंपहाउस में बंद कर दिया और बशीर को बिजली के झटके दिए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वाइटफील्ड के डीसीपी अब्दुल आहेद ने कहा, 'रेड्डी, सईद उल्ला और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, सभी फरार हैं। किसी तरह बच जाने के बाद हफीज ने पुलिस को बताया कि रेड्डी ने कमरे में उन तीनों पर काफी जुर्म किए और बशीर को बिजली के झटके देकर मार डाला। हफीज की शिकायत को आधार बनाते हुए पुलिस ने रेड्डी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply