युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर जबरन कराया गर्भपात

वडोदरा | स्कूलकाल से शुरू हुए प्रेम संबंध में धोखा खाने के बाद आखिरकार युवती ने युवक समेत उसके परिवार और उसके दोस्तों के खिलाफ वडोदरा के कारेलीबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| वडोदरा की उच्च शिक्षा प्राप्त युवती जब 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब राजेश व्यास नामक युवक से प्यार हो गया| दो साल बाद दोनों शिनोर के मालसर मंदिर में गए, जहां वाहन नहीं मिलने पर वहीं रात बिताई| मंदिर के पुजारी ने युगल के लिए एक कमरे की व्यवस्था कर दी| जहां राजेश ने शादी की लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया| घटना के बाद युवती फूट फूट कर रोने लगी, तब राजेश ने उसे अंगूठी पहनाई और उसी से शादी करने का वादा किया| लेकिन बाद में पढाई के लिए राजेश विद्यानगर चला गया| वहां अपने बर्थडे पर युवती को बुलाया और दोस्त के कमरे में ले जाकर फिर उसके साथ रेप किया| बाद में राजेश ने अकोटा में किराए पर मकान लिया था| जहां युवती और राजेश ने पति-पत्नी के तौर पर रहने का फैसला किया| उस दौरान युवती के गर्भवती होने पर राजेश उस पर गर्भपात कराने का दबाव डालने लगा और वारसिया के शैल अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया| इस घटना के बाद राजेश नौकरी के लिए मुंबई और वहां से पूना चला गया और वहां भी युवती को कई दफा बुलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया| युवती जब उससे शादी की बात करती तब वह कोई न कोई बहाना कर टाल देता| बाद में राजेश युवती को उसकी जाति को लेकर अपशब्द कहने लगा और उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया| करीब 12 साल के प्यार में छले जाने का अहसास होने पर युवती ने राजेश व्यास, उसके पिता दुष्यंत व्यास, माता नयना व्यास, राजेश के दोस्त नंदु, शीतल, हर्षल शाली के खिलाफ कारेलीबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी| 

Leave a Reply