यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे, 200 घायल

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जा रही महाकौशल एक्सप्रेस (12189) गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश के महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

सूचना के मुताबिक महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रात 2.07 बजे महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. महोबा स्टेशन से चलने के 10 किलोमीटर के बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई है. उस समय ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी वरना बड़ा हादसा हो जाता.

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 AC (A-1, B-1, B-2, B-extra), 1 स्लीपर (एस-8), 2 सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है. महोबा के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. डीआरएम झांसी और जीएम एमसी चौहान भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं.

आतंकी हमले की आशंका

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में आतंकी हमले की साजिश भी हो सकती है क्योंकि पटरी के काटे जाने के सबूत मिले हैं. इस मामले में लखनऊ से एटीएस टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है.

हेल्पलाइन नंबर

झांसी: 0510-1072

ग्वालियर: 0751-1072

बांदा: 05192-1072

जबलपुर हेल्पलाइन नंबर

0761-2623817

0761-2677747

0761-2677751

0761-2677748

कटनी हेल्पलाइन नंबर

07622-297404

07622-297468

सतना हेल्पलाइन नंबर

07672-228510

मैहर हेल्पलाइन नंबर

07674-232142

Leave a Reply