यूपी में 5 दिनों में दूसरा ट्रेन हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 74 घायल

मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैक पर खड़े एक डंपर से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद 21 ट्रेनों के रूट बदले गए जबकि 7 को रद्द कर दिया गया है.

हादसा करीब रात 2.40 मिनट पर हुआ. ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी, तभी औरेया जिले के अछल्दा और पाटा स्टेशन के बीच एक डंपर से टकरा गई. इस हादसे में 74 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के दोनों ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर आला अधिकारी और एम्बुलेंस को भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है.

रेलवे अधिकारीयों के मुताबिक, हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. अछल्दा के हेल्थ सेंटर पर करीब 50 से ज्यादा मरीज लाए गए हैं. अब कानपुर और इटावा से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है.
यूपी के प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने बताया कि हादसे में इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. जिनमें 4 बोगी एसी और 4 जनरल डिब्बे हैं. इस हादसे में 74 लोग घायल हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर हैं. 2 गंभीर घायलों को इटावा और 2 को सैफई रेफर किया गया है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
FD: 05278-222603
SHG: 9794839010
लखनऊ: 9794830975
लखनऊ: 0522-2237677
आजमगढ़: 9794843929

Leave a Reply