यूपी शाहजहांपुर में मतदान के दौरान मारपीट व पथराव, फायरिंग के बाद मची भगदड़

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं। इन जिलों में हैं मतदान- मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र

शाहजहांपुर के पनवाड़ी गांव में मतदान के दौरान मारपीट

शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक के गांव पनवाड़ी में गुरुवार को मतदान के दौरान प्रत्याशियों के एजेंटों में पहले का विवाद हुआ, इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। मतदान केंद्र के अंदर लाठी-डंडे चलने से लाइन में खड़ी महिलाएं पुरुषों को भागना पड़ गया। इस दौरान कई लोग गिर भी गए, चोटिल भी हुए, तमाम लोगों के जूते चप्पल छूट गए, पहचान पत्र तक लोगों को छोड़कर भागना पड़ा। हालात इससे ज्यादा और तब बिगड़ गए, जब मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे इस बीच मतदान केंद्र के बाहर की पत्थर भी चलने लगे। कई लोग जख्मी हुए। मतदान केंद्र में सन्नाटा पसर गया

Leave a Reply