योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाने का होगा फैसला

 लखनऊ ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को शाम 7:30 बजे से लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नामांकन में हरियाणा जा रहे हैं, इसलिए शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। 
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में लखनऊ सहित 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का महत्वपूर्ण फैसला किया जाएगा। इसके अलावा सीवर की व्यवस्था सुधारने के लिए सीवर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले किए जा सकते हैं। 
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री पूरे मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे। जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के साथ सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री बुलाए गए हैं। यह बैठक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले विधानमंडल के दोनों सदनों के विशेष सत्र के मद्देनजर बुलाई गई है। इससे पहले वे लखनऊ अवध शिल्पग्राम में आयोजित खादी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
 

Leave a Reply