रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राजिंदर नहीं रहे

मुम्बई । रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन हो गया है। राजिंदर 77 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे।  राजिंदर ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 750 विकेट लिए थे। गोएल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरियाणा और पंजाब की ओर से खेला था। रणजी में गोयल के नाम कुल 637 विकेट हैं हालांकि इतनी सफलता के बाद भी उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का अवसर नहीं मिल पाया।  
इस स्पिनर को 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया पर उन्हें अंतिम ग्यारह  में जगह नहीं मिल पायी। पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने राजिंदर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह मुझसे ज्यादा बेहतर गेंदबाज था पर उसे राष्ट्रीय टीम में अवसर नहीं मिल पाया। 
बेदी भी बायें हाथ के ही स्पिन थे जिसके कारण राजिंदर को अवसर नहीं मिल पाया। राजिंदर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला। वह 44 साल की उम्र तक खेलते रहे थे। 
बेदी के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने भी राजिंदर के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। कपिल देव की कप्तानी में हरियाणा ने जब 1991 में मुंबई को हराकर रणजी ट्राफी जीती थी तब गोयल उसकी चयनसमिति के अध्यक्ष थे। एक बार गोयल से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का दुख है कि बेदी युग में होने के कारण उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने कहा, ‘‘जी बिलकुल नहीं। बेदी बहुत बड़े गेंदबाज थे। 
 

Leave a Reply