रणबीर की कजिन्स के साथ आलिया की मस्ती  

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर यूं तो खासी एक्टिव रहती हैं, लेकिन जब कभी करिश्मा अपने परिवार से जुड़े फोटोज शेयर करती हैं तो फैंस भी वाह कह उठते हैं। उन्होंने ऐसे ही फोटो अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें करिश्मा अपने कजिन्स अदार जैन, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा और रणबीर कपूर के साथ नजर आईं, वहीं तस्वीर में आलिया भट्ट भी काफी खुश लग रही हैं। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आलिया भट्ट और कपूर कजिन्स काफी खुश और मस्ती के मूड में हैं। सभी साथ में मिलकर खूब मस्ती करते देखे गए हैं, जिसकी गवाह ये तस्वीरें बनती दिखी हैं। एक तरह से सभी अपना स्पेशल टाइम एन्जॉय कर रहे थे। ऐसे में करिश्मा ने फोटो साझा किया और कैप्शन में कजिन्स लिख हार्ट इमोजी बना दिया, जिससे कहानी साफ हो गई। इसमें करिश्मा ने करीना और सैफ को मिस करने की भी बात कही है। यहां आपको बतलाते चलें कि पिछले दिनों करीना और सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ मुंबई में स्पॉट किए गए थे। बहरहाल आलिया तो खुश हैं और मस्ती करती नजर आई हैं। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है जब आलिया को रणबीर की फैमिली या फिर उसके परिवार के सदस्यों के साथ देखा गया हो। 
 

Leave a Reply