राखी ने ‎किया इंस्टा अकाउंट पर एक मजेदार विडियो शेयर

मुंबई । एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा सोशल‎ मि‎डिया पर ऐ‎क्टिव रहती हैं। हालां‎‎कि उनके साथ अक्सर कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी रहती है। शायद यही वजह है ‎इसलिये उन्हें ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। वहीं राखी सावंत इंस्टाग्राम पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके जीवन में क्या चल रहा है, वह भी अक्सर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे देखकर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इस विडियो में राखी कोई शूट कर रही हैं जिसमें उन्हें हाथ में हंटर लेकर इनिविजिबल वायर के जरिए उड़ना था। वहीं शूट की तैयारी के दौरान वह काफी नर्वस दिखाई देती हैं और क्रयू उनका हौसला बढ़ा रही होती है। इसी बीच जब वह हवा में उड़ती हैं तो डर से उनकी चीख निकल जाती है। इसके अलावा उन्होंने इस विडियो को शेयर करने के साथ लिखा है। बैंड बजा दी मेरा फर्स्ट टाइम ही।

 

Leave a Reply