राखी बांधने से पहले बहन करे यह काम, बढ़ेगी भाई की उम्र
7 अगस्त सोमवार को रक्षा बंधन के शुभ पर्व पर खंडग्रास ‘चूड़ामणि’ चंद्र ग्रहण लग रहा है जो सारे भारत में दिखाई देगा। 1 घंटे 57 मिनट का यह ग्रहण रात्रि 10 बज कर 52 मिनट पर प्रारंभ होकर रात 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा, इस ग्रहण का सूतक दोपहर एक बज कर 52 मिनट पर प्रारंभ होगा। रक्षा बंधन के पर्व पर यदि संक्रांति ग्रहण आदि भी हो तो उसका विचार नहीं करने का शास्त्र मत है, परंतु भद्रा इस दिन प्रात: 11 बज कर 5 मिनट तक रहेगी, इसके बाद राखी पर्व मनाया जा सकता है।
सावन की पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के पूजन का विधान है। जो व्यक्ति विधिपूर्वक पूजन करता है, वह दीर्घायु होता है। शायद इसिलिए बहनें भोले नाथ को प्रसन्न कर अपने भाई के लिए लंबी उम्र और समस्त सुखों का वरदान मांगती हैं।
राखी बांधने से पहले राशि के अनुसार बहन करे यह काम, बढ़ेगी भाई की उम्र
मेष: गणेश जी को राखी बांधकर दूब अर्पित करें।
वृष: भगवान शिव को राखी बांधकर जल धारा अर्पित करें।
मिथुन: सूर्य देव को अर्घ्य दें, देवी को सिंदूर लगाकर राखी अर्पित करें।
कर्क: गणेश जी को राखी बांधकर बेल पत्र अर्पित करें।
सिंह: भगवान शिव को चन्दन चढ़ाने के बाद राखी बांधे।
कन्या: हनुमान जी को राखी बांधे और लाल फूल चढ़ाएं।
तुला: श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप को माखन मिश्री का भोग लगाकर राखी बांधे।
वृश्चिक: पीपल देव पर जल अर्पित कर दीपदान करें, फिर डाल पर राखी बांधे।
धनु: भगवान शिव को इत्र और जल चढ़ाकर राखी बांधे।
मकर: श्री कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाने के बाद राखी बांधे।
कुम्भ: हनुमान जी को लाल रंग का फूल चढ़ाकर राखी बांधे।
मीन: भगवान शिव को दही और जल चढ़ाकर राखी बांधे।
ध्यान रखें- जब रक्षा सूत्र बांधा जाता है तो यह मंत्र उच्चारित किया जाता है –
" ॐ एन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वा मनुबधनानि रक्षे माचल माचल "
अर्थात – जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षा बन्धन से मैं तुम्हें बांधती हूं जो तुम्हारी रक्षा करेगा।